वॉशिंगटन.अमेरिकी एयरफोर्स ने गुरुवार को लंबी दूरी की एक मिसाइल का सफल टेस्ट किया। यह न्यूक्लियर वेपन्स ले जाने में सक्षम है। दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे सिविल वॉर और कोरियाई धमकी के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कैलिफोर्निया के वेंडनबर्ग एयरफोर्स बेस से इस मिसाइल ने करीब 4,200 मील का रास्ता तय किया। यह प्रशांत महासागर स्थित मार्शल द्वीप समूह तक पहुंची। अमेरिकी वायुसेना के एक बयान के मुताबिक ‘यह हमारे देश की परमाणु क्षमता का अहम प्रदर्शन है। यह अमेरिका के पास जमीन से मार करने वाली एकमात्र परमाणु मिसाइल है।
Source:-Bhaskar
View more about our services:- storage server management services
No comments:
Post a Comment